संविदा कर्मचारियों ने खून से लिखा CM शिवराज के नाम पत्र, मामी, मामा को समझाओ सौतेलापन अब ना दिखाओ - Ashoknagar indefinite strike
अशोकनगर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. सातवें दिन कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों द्वारा अपना खून निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj Singh Chouhan) को उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने की बात कही गई है. कर्मचारियों का कहना है कि वादा करने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपनी बात को पूरा नहीं किया. जिसके विरोध में कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ता धरना दिया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि मांग के अनुसार नियमितीकरण होना चाहिए. जिन लोगों को निष्कासित किया गया है उन्हें बहाल किया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST