मध्य प्रदेश

madhya pradesh

परेशान ग्रामीणों ने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का काफिला रोका

ETV Bharat / videos

MP News: ये है विकास पर्व की हकीकत! मूलभूत समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का काफिला रोका - मुंगावली विधानसभा क्षेत्र पीपलखेड़ा

By

Published : Jul 31, 2023, 11:51 AM IST

अशोकनगर।ग्रामीण आवास, सड़क सहित अन्य समस्याओं से काफी परेशान हैं. जिसके चलते मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के पीपलखेड़ा के ग्रामीणों ने पीएचई विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के वाहन को रास्ते मे बाइक लगाकर रोक लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला बहादुरपुर तहसील के पीपलखेड़ा गांव का है. जहां विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव गांव पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही राज्यमंत्री गांव से निकलने लगे, तभी थोड़ी आगे जाकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री के काफिले के आगे बाइक रखकर रास्ता बंद कर दिया. ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को बताया कि हमारे गांव में पीएम आवास, सीसी सड़क नहीं है. कीचड़ भरे रास्तों से निकलना पड़ता है. राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही. राज्य मंत्री ने कहा कि मेरे लायक अगर कोई कार्य जैसे हैंडपंप लगवाना, तालाब बनवाना तो मुझे अभी बताइए. बाकी आपकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा. सीसी सड़क सहित अन्य कार्य सरपंच के हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details