इंदौर में आर्टिस्ट अमृता शर्मा ने रंगोली से बना दिया श्री श्री रविशंकर का पोट्रेट - Sri Sri Ravi Shankar with Rangoli
कहते हैं कि अपने आध्यात्मिक गुरु की आस्था से बढ़कर भक्तों के लिए कुछ भी नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट अमृता शर्मा के साथ भी है, जिसने श्री श्री रविशंकर के इंदौर आगमन के दौरान पित्र पर्वत पर हनुमान चालीसा पाठ करते करते हुए उनका भव्य रंगोली आर्ट तैयार कर दिया. यह देख कर स्थानीय श्रद्धालु भी खासे उत्साहित नजर आए. दरअसल, रंगोली आर्टिस्ट के रूप में चर्चा में आईं अमृता ने लॉकडाउन के दौरान रंगोली आर्ट बनाना शुरू किया था, लेकिन देखते ही देखते वह इस आर्ट में इतनी पारंगत हो गईं कि वह किसी भी व्यक्ति के सामने रहते हुए रंगोली पोट्रेट तैयार कर सकती हैं.