अनूपपुर में मामले की जांच करने गए पुलिसकर्मी की बल्ले से पिटाई, मोबाइल भी छीना, आरोपी फरार - अनूपपुर में युवको ने पुलिसकर्मी को पीटा
अनूपपुर। जिले के भालूमाडा थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की रास्ते में कुछ युवकों ने पिटाई कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. (Anuppur Youths Beaten Policeman) जानकारी के अनुसार भालूमाडा थाने में पदस्थ एएसआई राम हर्ष पटेल एक मामले की जांच करने के लिए दार सागर बगडुमरा गए हुए थे. एसआई रात 8 बजे वहां से वापस आ रहे थे तभी दार सागर के पास दो-तीन लोग खड़े थे. जहां पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोक कर अपना मोबाइल फोन सीट के पर रखकर बाथरूम करने जा रहा था. तभी एक युवक ने मोबाइल लेकर भागने की कोशिस की, जिसे मना करने पर वहां मौजूद युवकों ने बैट से सहायक उपनिरीक्षक की पिटाई कर दी. जिससे एसआई बेहोश हो गया और आरोपी उसका फोन लेकर फरार हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST