मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नो रोड नो वोट

ETV Bharat / videos

No Road No Vote: एमपी के इस गांव में नेताओं की एंट्री पर लगा बैन, जानें क्या है ग्रामीणों की शिकायत और डिमांड.. - गांव में नेताओं की एंट्री पर बैन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:22 PM IST

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है, तख्ती बैनर में चेतावनी लिख कर गांव मे प्रवेश द्वार पर बैनर लगाया है कि "नेताओं का आना गांव में पूर्णत वर्जित है." ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल और पहुंच मार्ग तक जाने वाली सड़कें अब तक नही बनी है, ना ही ग्राम के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की व्यवस्था है. पीएम आवास गिने चुने और अपात्र लोगों को ही नसीब हो सका है, पात्र लोग आज भी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं और गांव में शौचालय सिर्फ ढूंढने पर ही दिखाई दे सकते हैं. गांव में विकास कार्य नहीं होते हैं तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें." जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दोनिया 1978 जनसंख्या की आबादी वाले गांव के ग्रामीण अब मूलभूत सुविधाओं की मांग करते-करते इतने थक चुके है, सभी एक मत होकर आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. (No Road No Vote)

ABOUT THE AUTHOR

...view details