अनूपपुर में चाकू की नोक पर ज्यादा रेट में बेची जा रही है शराब, जिम्मेदार बोले करेंगे कार्रवाई VIDEO - अनूपपुर में ज्यादा रेट पर बेची जा रही शराब
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शराब की दुकानों भट्ठियों में बेतहासा लूट मची हुई है. पुष्पराजगढ़ विधानसभा के राजेंद्रग्राम से चाकू की नोक पर अधिक रेट में शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Anuppur Excise Department ) वीडियो में एक व्यक्ति सेल्समैन से शराब अधिक रेट देने की बात कह रहा है तो सेल्समैन चाकू दिखाकर उसको समझाने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले भी कई बार अधिक रेट में शराब बेचने के मामले आ चुके हैं. जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर राजेंद्रग्राम शराब दुकान पर टीम को भेजा गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST