Anuppur News: अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, कांधे पर मिट्टी ढोते नजर आए - पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया
अनूपपुर। आदिवासी अंचल के लोग अपनी मिट्टी से जुड़े रहते हैं. इसी कड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी का कंधे पर मिट्टी ढोते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल का है. बता दें कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत खेत में तालाब का निर्माण हो रहा था. उसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अपने कांधे पर मिट्टी ढोते हुए नजर आए, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की. परंतु पूर्व में रहे मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बताया कि "भाजपा में जमीनी स्तर के नेताओं का सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके कारण इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मेरा आग्रह है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पहचाने तथा उन्हें सम्मान दे."