हत्यारोपी के घर पर चला बुलडोजर, दिनदहाड़े की थी चचेरी बहन की हत्या - अनूपपुर हत्यारोपी के घर पर चला बुलडोजर
अनूपपूर। जिले में पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है. नगर पंचायत अमरकंटक में 15 सितंबर को दिनदहाड़े अमित करायत ने अपनी चचेरी बहन की घर में घुसकर तलवार से नृशंस हत्या कर दी थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था(Anuppur bulldozer ran on murderer house). इस मामले में 2 माह बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा आरोपी के घर को गिराने की कार्रवाई की गई. शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन ने यह कार्रवाई की. जिस जमीन पर आरोपी का मकान बना हुआ था वह सरकारी जमीन थी. नगर पंचायत अमरकंटक द्वारा आरोपी के घर में नोटिस चस्पा खाली करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद मगंलवार को घर को गिराने की कार्रवाई की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST