मध्य प्रदेश

madhya pradesh

असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया खंडित

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया खंडित, पूजा सामग्री मंदिर के बाहर फेंका, हिंदू संगठनों का विरोध - शिवपुरी में तोड़ी गई मूर्तियाँ

By

Published : Jun 25, 2023, 6:40 PM IST

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना अंतर्गत अकाझिरी की पुतनिया नदी के पास स्थित माता काली का मंदिर है कुछ असामाजिक तत्वों ने काली माता की मूर्ति को खंडित कर दी. रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने पहले गेट तोड़ा और उसमें रखी पूजा सामग्री को बाहर फेंक कर मूर्ति पत्थर से खंडित कर दिया. पूजा की सामग्री मंदिर के बाहर बिखरी पड़ी थी. रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया मंदिर में मूर्ति को किसी व्यक्ति ने तोड़ दिया है. मंदिर के संचालक रामस्वरूप ओझा ने मौके पर जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी. रन्नौद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने रन्नोद थाने पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 295 ए के तहत मामला दर्ज करा दिया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज जाट ने बताया यह घटना विकृत मानसिकता वाले लोगों की है और हमारी आस्था को चोट पहुंचाई है. लोगों ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details