Anant Chaturdashi 2023: गणपति बप्पा की विदाई से भावुक नजर आये शिवराज सिंह, परिवार के साथ गणेश महाराज को किया विदा - MP News
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 10:43 PM IST
भोपाल।अनंत चतुर्दशी 2023 के पावन पर्व पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ किया. इस मौके पर शिवराज सिंह अलग ही अंदाज में नजर आये. उन्होंने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " गणपति बप्पा आज विदा हो गए हैं. परिवार के सदस्य के रूप में 11 दिनों तक बप्पा हमारे साथ रहे. बप्पा की विदाई से हृदय भावुक है, पर बप्पा कहीं जाते नहीं हैं, वह हमेशा हमारे साथ रहते हैं और आशीर्वाद देते हैं. गणेश जी महाराज हर वर्ष आते रहेंगे और अपने साथ खुशियां, उत्साह और उल्लास लाते रहेंगे." देखिए शिवराज सिंह को बप्पा भक्त के रूप में...