अलीराजपुर में अप्रैल में दिखा सावन का नजारा, पिछले 10 साल में रहा सबसे कम तापमान
अलीराजपुर।जिले के जोबट और नानपुर क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी बारिश के कारण अप्रैल महीने में भी सावन महीने का एहसास होने लगा है. लगातार हो रही बारिश एवं ओलावृष्टि ने आम की फसल को पूरी तरह से प्रभावित किया है. जिले में इस बार गर्मी का असर दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले 10 साल में पहली बार अप्रैल महीने में सबसे कम तापमान रहा. बारिश का दाैर जिले में कई स्थानों पर रविवार काे तीसरे दिन भी जारी रहा. बारिश के असर से अधिकतम तापमान 31 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पर आ गया है. मौसम विशेषज्ञ और कृषि वैज्ञानिक केके यादव की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अचानक मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हुआ है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. इससे आंधी के साथ बारिश होगी.अचानक आंधी-पानी से फसल और आम की बागवानी को भी भारी नुकसान हुआ है.