अलीराजपुर के फाटा डैम में युवक के डूबने की आशंका, NDRF की टीम तलाश रही - अलीराजपुर फाटा डैम में डूबा युवक
अलीराजपुर। जिले के नानपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित फाटा डैम में एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है. छोटू (35) निवासी फाटा सौलिया फलिया शनिवार रात को डैम पर ही काम करने वाले अपने रिश्तेदार के यहां गया था. इस दौरान वह रात करीब 9 बजे शौच के लिए गया, लेकिन फिर घर लौट कर नहीं आया. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. तलाश करने निकले तो छोटू की चप्पल डैम के किनारे पर मिली. इसके बाद गोतखोरों की मदद से पानी में डूबने की आशंका के चलते उसकी खोजबीन शुरू की गई है. रविवार सुबह भी पानी में छोटू को तलाशने का प्रयास किया गया. 14 घंटे बाद भी छोटू का पता नहीं चल पाया है. इस बीच अलीराजपुर से भी गोताखोरों की टीम पहुंच रही है. NDRF और पुलिस भी मौके पर मौजूद है.