Alirajpur News: नानपुर में चोरों के हौसले बुलंद, ट्रक से उड़ाई अनाज की बोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - MP News
अलीराजपुर।नानपुर थाना क्षेत्र में अनाज चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार रात एक बार फिर चोरों ने अनाज से भरे ट्रक को निशाना बनाया. चोर लगभग अनाज से भरी 4 बोरी चुरा ले गए. बता दें कि बीती रात व्यापारी महेंद्र गिरदरलाल वाणी के आयशर ट्रक में से मूंगफली की बोरी चुराते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुए. यह वारदात खंडवा वडोदरा स्टेट हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में हुई. वारदात वाली जगह पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर है. शहर में लगातार हो रही चोरियों के कारण व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है. वहीं, इस चोरी को लेकर व्यापारी महेंद्र गिरदरलाल वाणी ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाना नानपुर में आवेदन दिया है. बता दें यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी अनाज गोडाउन में चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी वारदात के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है.