Alirajpur News : अलीराजपुर के मथवाड़ पहुंचे CM शिवराज, काजल रानी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, BJP के जीतने का दावा - BJP के जीतने का दावा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 19, 2023, 11:59 AM IST
अलीराजपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के मथवाड़ के काजल रानी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. पूजन करने के बाद सीएम ने रोड शो निकाला. सीएम शिवराज ने कहा कि माता के दर्शन व पूजन करने को सौभाग्य प्राप्त हुआ. माता भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर दुःख हरती हैं एवं सुख-समृद्धि देती हैं. माता के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है. सभा को संबोधित करते सीएम ने नागर सिंह चौहान को विजयी बनाने की अपील की. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने जोबट सीट टिकट को लेकर कहा कि जल्दी ही तय हो जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.