अलीराजपुर में 551 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, आस्था का उमड़ा जनसैलाब - चैत्र नवरात्रि
अलीराजपुर।चैत्र नवरात्रि पर्व पर बुधवार को विशाल चुनरी पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान मां मनकामनेश्वरी मंदिर पर 551 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई. यहां पर पटेल परिवार के जरिए बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से बोरखड़ स्थित मां मनकामनेश्वरी मंदिर तक विशाल चुनरी पदयात्रा निकाली गई. चुनरी यात्रा में छोटी-छोटी बालिकाओं के साथ में महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाकर चल रही थीं. वहीं, युवाओं के हाथों में केसरिया ध्वज था. यात्रा का पूरे नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. वहीं, यात्रा मार्ग पर शीतल जल का छिड़काव किया गया, ताकि पैदल चलने वाली माता- बहनों को तपती गर्मी से राहत मिल सके.