अलीराजपुर थाने के सामने खड़ी कपास से भरी पिकअप ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना - अलीराजपुर में थाने के पास चोरी
अलीराजपुर। जिले से चोरी की वारदात सामने आई है. चोर पुलिस थाने के सामने खड़े कपास से भरे पिकअप वाहन को चुराकर ले गए. इसके बाद शातिर चोरों ने गाड़ी में भरा कपास उतार लिया और खाली पिकअप एक खेत में छोड़कर फरार हो गए. घटना 17 तारीख की बताई जा रही है. नानपुर पुलिस थाने के सामने राधे पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में ये वारदात कैद हो गई है(Alirajpur theft near police station). सीसीटीवी में दिख रहा है की पहले मोटरसाइकिल से 2 लोग आते हैं, और फिर 1 बाइक से उतरकर पिकअप की तरफ जाता है, वहीं दूसरा बाइक लेकर वहां से चला जाता है. दूसरा चोर पिकअप में बैठ थाने के सामने से गाड़ी लेकर गायब हो जाता है. इसके बाद चोर किसी अज्ञात जगह जाकर पिकअप से सारा सामान खाली करते हैं और पिकअप को पास ही एक खेत में छोड़कर वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इसी थाने के आसपास हुई यह दूसरी घटना है इससे पहले भी एक कपास से भरी पिकअप को इसी तरह चुरा लिया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST