अलीराजपुर जिले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, सांसद गुमान सिंह ने किया चार मंजिला भवन का भूमि पूजन - सांसद गुमान सिंह डामोर
अलीराजपुर। जिले के नानपुर को बड़ी सौगात मिली है. ग्राम पंचायत नानपुर में छोटी दिवाली देव दिवाली पर 5 करोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर रतलाम-झाबु-अलीराजपुर के क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान, जोबट विधायक बहन सुलचना रावत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वकिल सिंह ठकराला, ग्राम पंचायत नानपुर सरपंच सकरी बाई मोर्य, डॉ रामेश्वर गुप्ता,कैलाश चन्द्र वाणी, घनश्याम माली, ओम प्रकाश नागर, राजेश राठोर, देवेन्द्र सोनी, जितेंद्र वाणी उपसरपंच, जितेंद्र वाणी राज, समर्थ मौर्य, रेमेश मौर्य, विजय वाणी, ग्राम नानपुर के पत्रकार संघ के सदस्य,अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लाने में नानपुर पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है.(Community health center gifted to Alirajpur) (MP Guman Singh Bhoomi Pujan of building)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST