मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अलीराजपुर बस में लगी आग

ETV Bharat / videos

Alirajpur Bus fire: बैटरी ब्लास्ट होने से चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने सूझबूझ से पाया आग पर काबू - alirajpur bus battery blast

By

Published : Apr 2, 2023, 4:34 PM IST

अलीराजपुर।जिले के नानपुर में एक सवारी बस अचानक हादसे का शिकार हो गई (Bus caught fire due to Battery Blast). बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, इस दौरान बैटरी ब्लास्ट होने से अचानक धुंआ उठने लगा. धुंआ उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. इलाके के लोग भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा कि, बस में लगभग 50 से अधिक यात्री बैठे थे. बस इंदौर से अलीराजपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान मानपुर घाट के बीच हादसा हुआ था. हालांकि समय रहते चालक ने बस को साइड पर रोककर यात्रियों को बाहर उतारा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए. बस चालक, परिचालक और बस में सवार लोगों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों ने भी बस में पानी डालना शुरू कर दिया. बस में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details