अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, आदिवासी और दलितों के बीच पहुंचकर की चर्चा, ली चाय की चुस्की - अखिलेश यादव ने चाय पी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 8, 2023, 7:28 PM IST
छतरपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इन दिनों एमपी में चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं. अखिलेश यादव अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनता को संबोधित कर वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं बुधवार को सपा अध्यक्ष सभाएं करने छतरपुर पहुंचे. जहां हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने के चलते वे कई क्षेत्रों में सभाएं करने नहीं पहुंच पाए. इस बीत अखिलेश यादव चांदला विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने आदिवासी-दलित बस्ती के निवासियों से मुलाकात की. उनके बीच खाट पर बैठकर चर्चा की. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में अपने एक कार्यकर्ता के यहां चाय पी. अच्छा होता कि उसके आवास पर चाय पीता, अगर लाल किले से किए गये उनके आवास के वादे, उनके अपने दूसरे कार्यकाल के पूरे होने से पहले पूरे हो जाते, पर ऐसा ना हुआ. किसी के घर के सपने को जुमला बनाना अच्छा नहीं है. व