कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-'दोहरी नीति की पार्टी'
उज्जैन।कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे 'दोहरी नीति की पार्टी' बताया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री को सलाह देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा का भूमि पूजन करने मां-बेटे खुद पहुंच गए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कमल पटेल ने कांग्रेस को गरीबी, भूखमरी, जातिवाद, आतंकवाद, अलगाववाद की जननी भी बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का एनकाउंटर होता है तो यह लोग ऐसे रोते हैं जैसे इनका परिवार मर गया हो. मंत्री ने आगर मार्ग स्तिथ कृषि उपज मंडी में 3 दिवसीय किसान मेले में यह बातें कही हैं.