चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया चोर, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल - Agar Malwa youth Fight
आगर मालवा। जिले के रावण बल्डी क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी से चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक कानड़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. उसे कई बार रावण बल्डी क्षेत्र में भटकते हुए देखा गया था. इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह युवक को पेड़ से बांधा गया है. महिलाएं और युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और कोतवाली थाना लेकर पहुंची. यहां युवक से पूछताछ की जा रही है. जिस घर में युवक चोरी करने के लिए पहुंचा था, वहां से उसने 2 हजार रुपए की नगदी 2 एंड्रॉयड मोबाइल और कुछ कपड़े चोरी किए थे. साथ ही पूरे कमरे में कपडे़ फेंक दिए थे.