आगर-मालवा पुलिस ने पकड़ी लगभग 1 करोड़ की शराब, लाखों का माल जब्त - आगर मालवा में लाखों का माशूका जब्त
आगर।आगर-मालवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन मार्ग पर एक कंटेनर से करीब 1 करोड़ कीमत की अवैध शराब जब्त की है, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है. आगर एसपी संतोष कुमार कोरी ने देर शाम आगर कोतवाली थाने पर प्रेस वार्ता कर इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि "मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब से भरा अवैध कंटेनर पकड़ा और जिसमें से करीब 1 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शराब अमृतसर से इंदौर की ओर लाई जा रही थी. मामले में जांच की जा रही है."