Agar Malwa News: आगर मालवा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की शराब जब्त
आगर मालवा।पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. बीती रात कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अमृतसर से महाराष्ट्र जा रहे कंटेनर को पकड़ा है. पकड़े गए कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 700 के करीब पेटियां पुलिस ने जब्त की है. मंगलवार को एसपी संतोष कोरी ने बताया कि एक कंटेनर को रोककर पूछताछ की गई तो ड्राइवर द्वारा स्पेयर्स की बिल्टी बताई गई, लेकिन जांच करने पर पता चला कि कंटेनर में अवैध रूप से शराब का परिवहन करना पाया गया. कंटेनर में लाखों रुपये की शराब पाई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गत 20 मई को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी थी.