आगर मालवा में दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान दो गुटां में संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे - mp news
आगर मालवा के जिला मुख्यालय के समीप कांकर गांव में दबंगों और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच सुबह आरती के दौरान जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों ने गांव में पंडाल लगाकर दुर्गा माता की प्रतिमा बैठाई है. जहां रात में बाहर से गरबा करने के लिए दो लड़कियों को बुलाया गया था. दबंगों का कहना है कि वहां फूहड़ नृत्य किया गया था इसी को लेकर बातचीत की जा रही थी. जो विवाद बढ़ने पर मारपीट में तब्दील हो गई. वहीं अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि दबंगो ने माता स्थापना और गरबा को लेकर उनसे साथ मार पीट की. दोनों पक्षों की ओर से थानें में शिकायत दर्ज करवाई गई है. (agar malwa durga pandal marpeet) (durga pandal marpeet video in mp) (durga pandal marpeet video) (mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST