बुरहानपुर में पुलिस की टीम पर हमला, 13 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार - बुरहानपुर पुलिसकर्मी पर हमला
बुरहानपुर:जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर धुलकोट क्षेत्र के फाल्पा में अतिक्रमणकारी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इस घटना में उप निरीक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को चोट आई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर गांव में एडिशनल एसपी सहित नेपानगर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है, जिसमें 13 आरोपियों को महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा व बलवे की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.