ABVP ने BKSN कॉलेज के गेट पर लगाया ताला, ये रही वजह - ABVP ने बीकेएसएन कॉलेज के गेट पर लगाया ताला
शाजापुर।जिला मुख्यालय स्थित बीकेएसएन महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज के गेट पर ताला जमकर नारेबाजी की. परिषद के कार्यकर्ताओं को पहले कॉलेज प्रबंधन ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो मौके पर पहुंचे लालघाटी थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने उन्हें समझाइश दी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को द्वितीय वर्ष में प्रवेश दे दिया गया, लेकिन उनका अभी तक एटीकेटी का रिजल्ट नहीं आया है. छात्रों ने 5 हजार रुपए से ज्यादा की परीक्षा फीस भी जमा करा दी है. ऐसे में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ.आरकेएस राठौर ने बताया 'एबीवीपी की मांग को हमने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को भेज दिया है. आज हमने असिस्टेंट रजिस्ट्रार से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बात भी करवाई है.