मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आप ने फूंका कैलाश विजयवर्गीय का पुतला, बोले- नहीं सहेंगे महिलाओं का अपमान

By

Published : Apr 10, 2023, 3:49 PM IST

आप ने फूंका कैलाश विजयवर्गीय का पुतला

रीवा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर होती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. रीवा में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओ की मांग है की भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सार्वजनिक रूप से महिलाओं से माफी मांगे और जल्द पार्टी से स्तीफा दें.
बीते दिनों इंदौर के महावीर बाग में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी. विजयवर्गीय ने कहा था की मैं बाहर जब निकलता हूं और पढ़े-लिखे बच्चों को जब झूमते हुए देखता हुं तो लगता है की पांच-सात उन्हें ऐसा घुमा कर दूं की उनका सारा नशा उतर जाए. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा था की हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं की उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता है, वे बिल्कुल शूर्पणखा दिखाई पड़ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details