मध्य प्रदेश

madhya pradesh

AAP का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

मैहर में बच्ची के साथ कुकृत्य के विरोध में AAP का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर आरोपियों के पुतले को फांसी पर लटकाया - आप का मैहर रेप कांड के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jul 30, 2023, 9:17 PM IST

विदिशा।मैहर में एक 11 वर्षीय नाबालिग के साथ कुकृत्य करने और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की जघन्य घटना सामने आई. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माधवगंज में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों आरोपियों के पुतले को फांसी पर लटकाया. प्रदेश सरकार से मांग करते हुए दोनों आरोपियों को 6 महीने के भीतर इसी प्रकार से फांसी पर लटकाए जाने की मांग भी की है. आम आदमी पार्टी नेता भगवत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. विभिन्न जगहों पर कई घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने विदिशा जिले में दुपारिया की घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए सरकार द्वारा कोई कड़ा कदम न उठाए जाने के आरोप भी लगाए. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दिलाने की मांग करते हुए दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details