77th Independence Day: सीएम के संदेश वाचन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को आया चक्कर, मचा हड़कंप - गिरीश गौतम ने मऊगंज में किया ध्वजारोहण
रीवा। नवागत मऊगंज जिले में ध्वजारोहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान अचानक विधानसभा अध्यक्ष की तबियत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक, उनका बीपी लो हुआ और वह लड़खड़ा कर मंच में गिरने ही वाले थे की आसपास मौजूद कलेक्टर, एसपी सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ कर उन्हें संभाल लिया. घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया. तत्काल ग्लूकोज मंगाया गया जिसे पिलाने के बाद उनकी हालात में सुधार हुआ. इसके बाद डाक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया और कुछ ही देर में वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए.