Vidisha News: राशन की दुकान में घुसा 6 फीट लंबा कोबरा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - Vidisha black Cobra Video
विदिशा। विदिशा भोपाल रोड पर एक राशन दुकान में रात्रि के समय एक सांप घुस आया था. सांप को देखकर पास की दुकान पर हड़कंप सा मच गया. दरअसल, उस समय दुकान संचालित थी और लगभग 2 दर्जन लोग वहां चाइनीस आइटम का आनंद ले रहे थे. ठीक उसी समय एक खतरनाक कोबरा सांप दिखाई दिया और लोग घबरा गए. दुकान पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़ने के लिए सर्पमित्र को कॉल कर बुलाया. इसके बाद मौके पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया, जिसकी लंबाई 6 फीट के आस-पास थी. रेस्क्यू करने पहुंचे फैजल ने बताया कि, ''6 फीट लंबे सांप ब्लैक कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया है, जिसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है." फैजल ने कहा, "'वह करीब 2 साल से अपने रिस्क पर सांपों को पकड़ रहे हैं. उनके पिताजी फिरोज खान भी सर्फ मित्र हैं. ऐसे अनेकों अनेक सांपों का रेस्क्यू वह करते हैं और सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं."