मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतना कैदियों की रिहाई

ETV Bharat / videos

अंबेडकर जयंती पर सरकार का बड़ा फैसला, सतना केंद्रीय जेल से रिहा किए गए 11 सजायाफ्ता कैदी - Satna Central Jail

By

Published : Apr 14, 2023, 3:29 PM IST

सतना। जिले के केंद्रीय जेल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 11 बंदियों को रिहाई दी गई है. कैदियों की रिहाई के बाद उनके चेहरे खुशियों से खिल उठे. कैदियों की मानें तो उन्होंने जेल में रहकर बहुत कुछ सीखा और अब समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर अच्छे कार्य करने की ठान ली है. सतना केंद्रीय जेल में बंद अलग-अलग जिलों के कैदियों को रिहा किया गया है. इनमें 3 कैदी मलखान मवासी, रामविलास बसोर, श्यामलाल बसोर सतना जिले के हैं. अभिलाश नारायण सिंह, आशिक वेग, रामसुजान आदिवासी पन्ना जिले के हैं. ज्वाला प्रसाद खंगार, रामबाबू गुप्ता, हल्काई कुशवाहा, चिरौंजी यादव छतरपुर जिले के हैं और रीवा जिले के एक कैदी संजय मिश्रा को रिहा किया गया है. जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार केंद्रीय जेल सतना से 11 बंदियों को रिहा किया गया है. ये सभी आजीवन कारावास यानी की 302 के अपराध में सजा काट रहे थे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details