नीमच में फिर अवैध अफीम की खेती, नारकोटिक्स की टीम ने एक लाख पौधे किए नष्ट - नीमच अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़
नीमच। अवैध अफीम की खेती करने वाले तस्कारों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में जिले की जावद तहसील के ग्राम बावल में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) और पुलिस ने सूत्रों की सूचना पर दबिश देकर एक खेत में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती पकड़ी है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध फसल को ट्रैक्टर के माध्यम से रोडवेटर चला कर लगभग एक लाख पौधों को नष्ट भी कराया. प्रशासन ने सप्ताह भर पहले भी कार्रवाई कर अवैध रूप से बोई गई अफीम के पौधों को नष्ट करवाया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST