मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

चैत्र नवरात्रि छठवां दिन: ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी मां कात्यायनी की गोपियों ने भी की थी पूजा, ऐसी है मां की महिमा - worship method for navdurga maa katyayani

By

Published : Apr 6, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

वासंती नवरात्र पर्व के छठवें दिन भगवती कात्यायनी देवी की अर्चना की जाती है. महर्षि कात्यायन ने मां भगवती की उपासना करते हुए वर्षों तक कठिन तपस्या की. उनकी इच्छा थी कि मां भगवती उनके घर पुत्री रूप में जन्म लें. मां ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली. महर्षि कात्यायन ने सर्वप्रथम इनकी पूजा की. इसी कारण ये मां कात्यायनी कहलाईं.मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए ब्रज की गोपियों ने मां की पूजा कालिंदी-यमुना तट पर की थी. मां ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में भी प्रतिष्ठित हैं.मां की उपासना से अलौकिक तेज की प्राप्ति होती है. मां के पूजन से अद्भुत शक्ति का संचार होता है. गोधुली बेला में मां का ध्यान करना चाहिए. माता का स्वरूप बहुत करुणामयी है. Chaitra navratri sixth day maa katyayani . Chaitra navratri sixth day 7 April 2022
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details