महिला के मकान को कॉलोनाइजर का दफ्तर बता चला दिया बुलडोजर, देखिए Video - chhindwara mp nakulnath
छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा के सोनपुर इलाके में नगर निगम (chindwara Municipal corporation) और प्रशासन की टीम ने कॉलोनाइजर का दफ्तर समझकर कॉलोनी में बने एक मकान को जमींदोज कर दिया. मकान तोड़ने के बाद गरीब महिला अधिकारियों के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंची. महिला मंजू साहू ने बताया कि उसने कर्ज लेकर प्लॉट खरीदा था. नगर निगम की टीम ने बिना सूचना दिए ही उसके मकान को तोड़ दिया. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता नकुलनाथ में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इतने बेलगाम हो गए हैं कि वे भू-माफिया और मासूम जनता के बीच का अंतर भूल चुके हैं. नकुलनाथ ने सरकार से दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST