तेरी पतली कमर पर....बीजेपी सांसद रीति पाठक ने लगाए ठुमके Video Viral - सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर रीति पाठक ने किया डांस
सिंगरौली। बीजेपी सांसद रीति पाठक परिवार में हुए शादी समारोह जमकर कर नाचीं. रीति पाठक की भतीजी की शादी के दौरान हल्दी रस्म में सांसद ने खूब ठुमके लगाए. रीति पाठक ने फंशन में उपस्थित महिलाओं के साथ सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'घुंघरू टूट जाएगा' पर जमकर डांस किया. डांस का वीडियो भी बना जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिये वीडियो (Singrauli MP Riti Pathak dance video) (Riti Pathak dances on Sapna Chaudhary Haryanvi song)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST