रेल दुर्घटना एक के ऊपर एक चढ़ी बोगी, लोग हैरान, जानें क्या है पूरा मामला
विदिशा। भोपाल रेल मंडल द्वारा सौराई रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य के अभ्यास के लिए मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों सहित एनडीआरएफ की टीम के 32 सदस्य जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अमृता गर्ग, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, सीएसपी विकास पांडे, सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह, कोतवाली पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. इस मौके पर करीब 400 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ बचाव कार्य का अभ्यास किया गया. भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम गौरव सिंह ने बताया कि, इस प्रकार के अभ्यास अलग-अलग जगहों पर किए जाते हैं. इस प्रकार के अभ्यास करने से जहां कहीं वास्तविक दुर्घटना घटित होती है तब हमें और स्थानीय प्रशासन को किस प्रकार से कार्रवाई करना है. उसका एक प्रकार से अभ्यास किया जाता है, जिससे समय रहते जानमाल के नुकसान को बचाया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST