MP में स्काईडाइविंग का शुभारंभ: नजारे देख मंत्रीजी ने सुनाई शयरी, बोले-पंखों को खोल.. ज़माना उड़ान देखता है
भोपाल। 'यूं दूर बैठकर क्या आसमान देखता है..पंखों को खोल.. ज़माना उड़ान देखता है..' यह पंक्तियाँ गृह और जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के परिसर में प्रदेश के पहले स्काईडाइविंग का शुभारंभ करते हुए कही. दरअसल, मध्यप्रदेश पर्यटन बॉर्ड द्वारा आयोजित स्काईडाइविंग की शुरुआत प्रदेश में मंगलवार से हुई. स्काईड्राइविंग का शुभारंभ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया, साथ ही पहले दिन भोपाल में 12 लोगों ने स्काईडाइविंग का लुफ्त उठाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST