महाराष्ट्र के पुणे में बंधक बनाए गए थे बुरहानपुर के 21 मजदूर, एमपी पुलिस ने कराया मुक्त - 21 laborers of Burhanpur were freed from Pune
बुरहानपुर। जिला प्रशासन द्वारा महाराष्ट्र के पुणे के सावल गांव से आदिवासी ब्लॉक खकनार के काम करने के लिए गए मजदूरों को बंधुआ बनाकर काम कराने वाले नियोक्ता से छुडवाकर वापस सकुशल बुरहानपुर लाया गया. प्रशासन द्वारा 21 मजदूरों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया, जिसमें 6 पुरुष 6 महिला और बच्चे शामिल हैं. दरअसल, भोले-भाले मजदूरों को महेंद्र नामक बिचौलिया अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने पुणे ले गया था, इसके बाद इन सभी को सावल गांव निवासी निलेश कोपर के हवाले कर दिया. निलेश कोपर इन मजदूरों से दिन रात काम करवा रहा था, जब मजदूरों के परिजनों को बात पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और एनजीओ की टीम को पुणे भेजकर मजदूरों को सकुशल बुरहानपुर वापस लाया.(21 laborers of Burhanpur were freed from Pune)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST