दलालों से किसान परेशान : आय में घाटे की वजह से किसान ने नष्ट की फसल - Jabalpur farmer destroyed papaya cultivation
बढ़ती महंगाई और फसल का उचित दाम नही मिल पाना किसान के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. किसान फसल का उचित दाम नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं. अब ऐसे में किसान करे तो क्या करे. प्रकृति संकट का सिलसिला जारी है. इसके अलावा बाजार में घटती उत्पादन दरों ने किसानों को कमजोर कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST