होली मिलन समारोह में दिखा सांसद का निराला अंदाज, कार्यकर्ताओं के साथ झूमते नजर आए सांसद दुर्गादास उइके - Betul latest news
बैतूल। भैंसदेही में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए और रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान उस समय माहौल बड़ा उत्साहपूर्ण हो गया जब सांसद दुर्गादास उइके समेत सभी गणमान्य ‘रंग बरसे’ सहित होली के अन्य गानों पर झूमते हुए नजर आए. कार्यकर्ताओं के विशेष निवेदन पर सांसद दुर्गादास उइके ने भाजपा नेता राजा ठाकुर, अरुणसिंह किलेदार सहित अन्य नेताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ होली के गीतों पर जमकर डांस कर कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया. (Holi meeting ceremony of MP Durgadas Uike) (MP Durgadas Uike unique style)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST
TAGGED:
बैतूल न्यूज