MP Budget 2022-23 : बजट किसी के लिए खास तो किसी की टूटी आस, बुंदेलखंड के लोग हुए निराश - एमपी विधानसभा बजट सत्र
सागर। मध्यप्रदेश का बजट पेश हो गया है. इस बार शिवराज सरकार (Shivraj Govt Budget 2022) ने 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपये का कुल बजट रखा. जिसको लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने मिल रही हैं. कहीं बजट को निराशाजनक बताया जा रहा है, तो कहीं स्वास्थ्य पर फोकस करने वाला बजट बताया गया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बजट गरीब आदमी के खिलाफ है, बजट में शराब को सस्ता किया गया है और आम आदमी की जरूरत की चीजों को महंगा किया गया है. उद्योगपति मोहम्मद राशिद खान का कहना है कि उम्मीद थी कि बजट में बुंदेलखंड के लिए कोई बड़ी सौगात मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, पहली नजर में यह एक फुस्सी बम की तरह है. वहीं भाजपा नेता महेश नेमा और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने बजट को लेकर क्या कुछ कहा आईये जानते हैं. (MP Budget 2022-23) (MP assembly budget session) (MP finance minister jagdish devda) (Reaction on MP Budget)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST