एमपी में ऑफ लाइन शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, जबलपुर में 19 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने दिया इंग्लिश का पेपर - जबलपुर में 12वीं की परीक्षा
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर करीब ढाई साल बाद आज से मध्यप्रदेश में ऑफलाइन परीक्षा से शुरू हो गई हैं. आज 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर था. बात करें जबलपुर की तो 19 हजार 8 सौ 14 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. शिक्षा विभाग द्वारा 103 परीक्षा केंद्र बनाये गये. परीक्षा रूम में जाने से पहले छात्रों को सेनेटाइज करवाया गया और मास्क को अनिवार्य किया गया. किसी तरह की अप्रिय स्थिति ना हो इसके लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि को भी परीक्षा केंद्रों में नियुक्त किया गया. वहीं परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी परीक्षार्थियों की दो बार तलाशी ली गई है. इस दौरान उड़न दस्ते ने भी औचक निरीक्षण किया. (12th class examination in Jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST