बादमाशों के हौसले बुलंद: पहले किसान को लूटा फिर पुलिस को पीटा - शिवपुरी ताजा खबर
शिवपुरी। शहर में बादमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनाखेड़ी रोड पर बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर पर किसान से एक लाख 15 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, अनेक सिंह निवासी सेगाडा अपने साथी देवेन्द्र, अंकेश ओर विनोद धाकड़ के साथ पोहरी गल्ला मंडी से फसल बेचकर वापिस अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते मे कनाखेड़ी रोड पर चार लोग ट्रैक्टर के सामने आए और कट्टा अड़ाकर जबरदस्ती पैसे लूट कर ले गए. मामले की जानकारी के बाद कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर अरोपियों ने हमला बोलते हुए पथराव और लाठियों से पिटाई की. घटना में कई पुलिस जवान चोटिल हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, पुलिस पर हमला एवं शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST