MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान, ईटीवी भारत से कहा- बेरोजगारी की समस्या जल्द ही जड़ से खत्म करेंगे - Indore latest news
इंदौर। शिवराज सरकार में सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इंदौर के उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. ईटीवी भारत से बजट पर बात करने के दौरान उन्होंने दावा किया कि बजट काफी अच्छा रहेगा. मध्यप्रदेश सरकार का बजट आम आदमी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. उद्योगपतियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सकलेचा ने बताया कि अब इन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही है, और जो समस्या बनी हुई है उसे सचिवालय और अन्य विभागों के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मंत्री का कहना था कि आजादी के बाद से जो बेरोजगारी की समस्या है उसे जड़ से खत्म करना है, और उसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. हम इसे जल्द खत्म करेंगे. (Omprakash Saklecha statement end problem of unemployment)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST