MahaShivratri 2022: शिवनवरात्र के छठे दिन महाकाल की गोद में नजर आईं माता पार्वती, उमा-महेश रूप में श्रृगांर - महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत 9 दिन पूर्व से हो गई है, जिसे शिव नवरात्र के रूप में बड़े उत्साह के साथ विश्व भर में केवल महाकाल मंदिर में ही मनाया जाता है. शिवनवरात्र के छठे दिन शनिवार को उमा महेश के रूप में श्रृंगार हुआ और बाबा महाकाल ने माता पार्वती संग भक्तों को दर्शन दिए. हर रोज की तरह शिव पार्वती को कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुंड माल, छत्र भी अर्पित किये गए. वहीं रविवार को बाबा अर्धनारीश्वर और सोमवार को तांडव रूप में भक्तों को दर्शन देंगे, जिसके बाद होलकर रूप व दोबारा बाबा निराकार रूप विवाह के बाद धारण करेंगे. बता दें कि पांचवे दिन मंदिर में होलकर रूपी श्रृंगार की जगह पुजारियों ने छठे दिन किया जाने वाला मनमहेश श्रृंगार कर दिया था, जिससे वर्षो पुराना क्रम टूट गया. माना जा रहा है कि आखिरी दिन महाकाल का होलकर रूप में श्रृंगार किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST