Maghi Purnima : माघी पूर्णिमा के दिन किन राशि के जातकों के लिए समय रहेगा उत्तम, राशि अनुसार करें उपाय - maghi purnima rituals
हिन्दू धर्म और भारतीय जनजीवन में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है. यह तिथि बहुत ही चमत्कारिक और सुखदायक होती है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक माघ पूर्णिमा 16 फरवरी 2022 के दिन सूर्योदय के पहले स्नान करके तिल का तेल लगा, सूर्य भगवान का दर्शन करते हैं तो शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, शनि की दृष्टि से राहत मिलती है उनका जीवन सुखमय रहता है. ऐसा शास्त्रों में और ज्योतिष रत्नावली में उल्लेख है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला से जानिये कष्टों से मुक्ति के लिये राशि अनुसार कौन सा उपाय करें. magh purnima 16 february 2022. maghi poornima daan.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST