MPPEB: छात्रों ने लगाया घोटाले का आरोप, हाथों में तिरंगा लेकर उज्जैन की सड़कों पर उतरे युवा, किया कलेक्टर का घेराव - व्यापमं द्वारा आयोजित एमपीपीईबी
उज्जैन। एमपी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का विरोध करते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कलेक्टर आशीष सिंह के घर और दफ्तर के बाहर 500 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने घेराव और प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परिक्षा के परिणामों में जमकर फर्जीवाडा हुआ है. कई परीक्षार्थियों को पहले पास कर दिया गया, उन्हें बाद में फेल बताया गया. छात्रों ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए आरोप लगाया है कि जो रिजल्ट आए हैं उनमें OBC छात्रा को 75 नंबर आने के बावजूद फेल किया गया, और एक छात्र जिसे 65 अंक आए हैं उसे पास कर दिया गया. हालांकि इस मामले में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के स्पष्टिकरण दे चुका है बावजूद इसके परीक्षा परिणामों का विरोध लगातार जारी है. (MPPEB candidates created ruckus in Ujjain) (MPPEB conducted by vyapam)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST