उज्जैन में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पलटी, ड्राइवर की मौत, 19 घायल, देखें लाइव वीडियो... - बच्चों को ले जा रही तेज रफ्तार मैजिक वैन पलटी
उज्जैन। देवास रोड पर ग्राम चंदेसरा के पास स्कूल से बच्चों को घर ले जा रहा मैजिक वाहन अचानक पलट गया, हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का 10 सेकंड का CCTV सामने आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैजिक वाहन काफी तेज गति में था. बच्चों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था. हादसे के वक्त मैजिक वाहन में 21 बच्चे सवार थे, जिनमें से 19 घायल हैं. चार बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, सभी का उपचार चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर हैं. पूरे मामले में कलेक्टर द्वारा गठित टीम जांच में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST