इंदौर में शराब दुकान का विरोध: जाम में फंसी रही एंबुलेंस, पुलिस ने रहवासियों को समाइश देते हुए जाम हटवाया - Indore Ambulance stuck in jam during protest
इंदौर। शराब दुकानों के नए ठेके होने के बाद विभिन्न स्थानों पर खुल रही नई शराब दुकानों का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. इंदौर में शराब दुकान के विरोध में अब लोग सड़कों पर उतर आये हैं. इसी कड़ी में खंडवा रोड स्थित शराब दुकान का भी रहवासियों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. मगर सड़क पर इस प्रदर्शन के दौरान मौके पर जाम की स्थिति बन गई. आवागमन में लोगों को भारी परेशानी होने लगी. वहीं मौके पर लगी भीड़ की वजह से एक एंबुलेंस भी फंस गई जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया. (Liquor shop protest in Indore) (Indore Ambulance stuck in jam)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST