झोलाछाप डॉक्टर से करवाते हैं इलाज, तो हो जायें सावधान, शख्स को कटवाना पड़ गया पैर - इंदौर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से होम डेकोरेशन का काम करने वाले एक व्यक्ति को पैर का पंजा कटवाना पड़ा. यह डॉक्टर 5 महीने तक घर जाकर पीड़ित का इलाज करता रहा. अपने हाथों से क्रीम लगाता रहा. शख्स के घाव में जब कीड़े पड़ गए. पैर से बिस्तर पर कीड़े गिरने लगे. तब भी डॉक्टर ने कहा कि दवा की वजह से निकल रहे हैं, जब बीमारी और बढ़ गई तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां ऑपरेशन के बाद उनका पंजा काट दिया गया. पीड़ित ने बताया कि जून 2021 में शुगर बढ़ने से उनके सीधे पैर का अंगूठा और उंगली काली पड़ गई थी. उन्होंने डॉक्टर कमल से संपर्क किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है. (legs cut due to worst treatment in indore) (Legs cut for negligence of MP doctors)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST